लेडी डॉक्टर सफाईकर्मी को ही दिल दे बैठी, इतना ही नही प्रपोज़ कर के की शादी, अनोखो Love Story..

आप सब ये बात जरूर जानते होंगे कि प्यार में बहोत ताकत होती है क्योंकि प्यार हर किसी ने किया होता है और कहते हैं प्यार पर किसी का जोर नहीं चलता है जब एक बार ये दिल किसी के लिए धड़कना शुरू करता है तो फिर वह उम्र धर्म जात अमीरी गरीबी नही देखता हैप्यार करना एक तरफ से सही भी है और गलत भी है।

क्योंकि कई लोगो की ऐसी बाते सामने आती है कि हमारी रूह कांप जाती है क्योंकि होता ऐसा है कि जो लोग प्यार करते हैं वो लोग पागल हो जाते हैं ज्यादा तर यही देख ने को मिलता है कि जब कोई इंसान डॉक्टर जैसे पद पर नौकरी करता है तो अपने लिए कोई अच्छी नौकरी वाला या अमीर जीवनसाथी ही खोजता है वो लोग अपने बराबर के लोगों के साथ ही रहना पसंद करते हैं।

लेकिन आज में एक ऐसी लेडी डॉक्टरके बारे में बताने वाला हु जिसका दिल एक सफाई कर्मचारी पर आकर अटक गया सिर्फ इतना ही नहीं उस डॉक्टर ने उस स्वीपर से शादी भी कर ली वो क्या है कि प्यार अंधा होता है आपको बता दे कि यह अनोखी लव स्टोरी पाकिस्तान से आई है यहां ओकारा जिले के दीपालपुर में लेडी डॉक्टर किश्वर साहिबा नामकी महिलाने उसके यहाँ काम करने वाले सफाई कर्मचारी से दिल लगा बैठती है

उस शख्स का नाम शहजाद था उस लेडी डॉक्टर ने सिर्फ प्यार नही किया उससे शादी भी कर ली बिना कूच सोचे समझे किसी भी चीज की फिकर किये बिना एक डॉक्टर ने सफाई कर्मी से शादी की इसलिए लोग उन्हें बहोत ताने मारते थे इसलिए उन्होंने अपने प्यार के लिए वो नोकरी भी छोड़ दी

डॉक्टर ने बताया है कि उन्होंने जहां काम करती थी वहां शहजाद कभी चाय देने तो कभी सफाई करने उनके केबिन में आया करता था और उन्हें शहजाद की पर्सनैलिटी बड़ी अच्छी लगी और उसका बात करने का तरीका बड़ा सभ्य था क्योंकि वह हमेशा नीची निगाहें कर बात करता था डॉक्टर को उसकी यही खूबियां भा गई और उन्होंने शादी कर ली

पहले तो शहनाज को यकीन नही था कि वो डॉक्टर से शादी करना चाहती है वो यकीन करें तो भी कैसे क्योंकि कहा वो खूबसूरत डॉक्टर और कहा वो लेकिन कहते हैं कि प्यार में सबकुच हो जाता है इनकी लव स्टोरी में भी ऐसा ही हुवा वो दोनों मिलने लगे दोनों के बीज दोस्ती हुई और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया और शादी भी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *