आप सब जानते हैं कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस है जिनके बारे में आपको कूछ न कूछ हमेशा सुनने को मिलता है गोविंदा अरुण आहूजा 90 के दशक के सबसे चहिते एक्टर जो हीरो नंबर 1 के नाम से भी प्रसिद्ध थे आज कल अपने भांजे कृष्णा अभिषेक शर्मा के साथ हो रहे झगड़े को लेकर सुर्खियों में है।
गोविंदा एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर है जिनकी फिल्मे आप कितनी बार भी देखलो आपका मन करेगा की उन्हें दोबारा देखा जाए और आप कभी भी थकेंगे नहीं गोविंदा का डान्स तो बेहद ही अच्छा होता है वो उनकी एक्टिंग गजब की है उनकी आन्टी नम्बर वन फ़िल्म में उन्होंने कमाल का रोल किया है।

गोविंदा अपने किरदार में जान फूक देते थे और पब्लिक उन्हें सच में उस किरदार के रूप में देखने लगती थी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा आपस में काफी प्यार करते है और दोनों ने मिलकर अपने पति-पत्नी के रिश्ते को काफी सफल बनाया है गोविंदा की पत्नी खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नही है।

और अब इनके बारे में आगे बात करे तो ये उतनी अमीर भी है गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के पास कितनी संपत्ति है शायद जानकर आप चौक जाएंगे सुनीता आहूजा का पूरा नाम सुनीता मुंजल आहूजा है और वह अब एक ग्रहणी है सुनीताआहूजा की उम्र 51 साल है और वह मुंबई महाराष्ट्र की ही रहने वाली है

सुनीता आहूजा और गोविंदा के दो बच्चे है जिनमे से एक लड़का यशवर्धन आहूजा और एक लड़की टीना आहूजा है जो एक एक्ट्रेस भी है आपको बता दे सुनीता आहूजा के पास कुल २५ मिलियन डॉलर्स की संपत्ति है जो भारतीय मुद्रा में 184 करोड़ होते है और वह अपने मइके से भी काफी अमीर है।
सुनीता आहूजा अपने पति बेटे और बेटी के साथ मुंबई में ही रहती है इस परिवार के मुंबई में 3 बड़े और आलिशान घर है जिनमे वह समय पर जाकर रहते है सुनीता आहूजा ज्यादातर समय अपने पति गोविंदा के साथ ही बिताती है सुनीता आहूजा एक पंजाबी परिवार से है।