आम तौर पर सभी लोग सपने देखते है किसी को अच्छे सपने आते हैं तो किसी को बुरे सपने आते हैं सपनों की दुनिया भी बड़ी निराली होती है क्योंकि यहां कब क्या दिख जाए कुछ कह नहीं सकते हैं जब भी हमे कोई सपना आता है तो हम उसका मतलब खोजने लगते हैं तुरंत हम सोच में पड़ जाते हैं की हमे ऐसा सपना क्यो आया होगा कही कूच होने वाला तो नही वगेरे कई खयाल हमारे दिमाग मे आते हैं।

लेकिन आज हम शादी के सपनो के बारे में कूच खाश बात करने वाले है आप सब जानते है कि वैसे तो शादी का सपना हर युवा शख्स देखता है लेकिन वह ये सपने दिन में सँजोता है हालांकि रात को शादी से जुड़े सपनों के अलग मायने होते हैं फिर यदि ये सपना कुंवारे इंसान की बजाय शादीशुदा शख्स देखे तो इसके कुछ और मतलब भी निकलते हैं हर लड़की बचपन से ही शादी को लेकर बहोत सारे सपने देखती है।

और खाश करके तब जब उनकी शादी होने वाली होती है में आपको अब सपनो का मतलब क्या होता है उसके बारे में बताने वाला हु अब स्वप्न शास्त्र की माने तो यदि किसी कुँवारे शख्स को शादी के सपने आए तो इसका मतलब है वह एक खास यात्रा पर जाने वाला है। यहां वह किसी विशेष चीज के लिए वादा करेंगे इस यात्रा का संबंध आपके करियर या रिश्ते से हो सकता है शायद ऐसा सपना आने से आपकी शादी भी जल्द हो जाएगी।

और अब जिनकी सगाई हुई है उनको सपने आतेयदि आपकी सगाई हो चुकी है और आप शादी से जुड़ा कोई सपना देखते हैं तो ये भी शुभ संकेत होता है इसका मतलब है कि आपकी शादीशुदा लाइफ बहुत अच्छी बीतने वाली है आप ने अपनी शादी के लिए जो पार्टनर चुना है वह बेस्ट है और आपका पार्टनर आपसे भी ज्यादा आपसे प्यार करता होगा।
यदि आपको आपके सपने में सोने से सजी दुल्हन दिखती है तो ये बहोत ही सुभ संकेत है और अगर आपकी शादी हो गई है और आप अपने पार्टनर संग शादी का सपना देखते हैं तो ये एक अच्छा संकेत है इसका मतलब है कि आपका अपने पार्टनर संग रिश्ता स्ट्रॉंग बनने वाला है यह सपना आपके रिश्ते में मजबूती लाएगी आपके बीच प्रेम बढ़ेगा और आपकी शादी लोगो के लिए बहोत बड़ी मिसाल साबित होगी।