नमस्कार दोस्तो आज के लेख में आपका बहोत बहोत स्वागत है हर रोजकी तरह आज में नई ही जानकारी देने वाला हु जिसके बारे में शायद आपको पता नही होगा दोस्तो आजके लेख में माता हरि के बारे में जानकारी दूँगा जो कोई नही जानता होगा।
दोस्तो माता हरि का जासूस की दुनिया मे उनका सबसे बड़ा नाम है दोस्तो इनका जन्म 7 अगस्त 1876 को नीदरलैंड में हुवा था लेकिन वो पेरिस में पली-बढ़ीं दोस्तो आज तक कोई ये नही जान पाया कि वो फ्रेंच की जासूस या जर्मन की जासूस थी।
दोस्तो माता हरी की शादी नीदरलैंड की शाही सेना के एक अधिकारी से हुई थी लेकिन कूच साल के बाद उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया माता हरि एक बेहतरीन डांसर भी थीदोस्तो माता हरी जर्मनी के लिए जासूसी करती हैं लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं थे।
दोस्तो माता हरि बहोत बहादुर थी वो किसी भी नही डरती थी दोस्तो पेरिस में उन्होंने अपनी मोहक अदाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था और उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया उनका डान्स देखने बहोत सारे बड़े बड़े अधिकारी भी आते थे।
दोस्तो फ्रेंच सरकार न प्रथम विश्वयुद्ध के समय माता हरी को हथियार बना कर जर्मन मिलिट्री ऑफिसर्स की कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की थीं दोस्तो माता हरि को को होटल रूम से अरेस्ट कर लिया गया और गोलियों से भुनकर मारने की सजा मिली।