उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. घटना कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खिरिया गांव की है. पुलिस ने जब गन्ने के खेत में मिले शव की जांच की और सनसनीखेज घटना का खुलासा किया तो लोग पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाने लगे।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने वाली महिला ने थाने जाकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. शव मिलने के बाद उसने रोने का नाटक भी किया। पुलिस ने हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
13 फरवरी को तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत खिरिया गांव में गन्ने के खेत में मुन्ना मधेसिया का शव मिला था. मुन्ना मधेशिया की गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक के हाथ में धारदार हथियार लगा हुआ था।
इस मामले की जानकारी मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ सनसनीखेज घटना की जांच कर रही तुर्कपट्टी पुलिस व स्वाट टीम को मृतक मुन्ना मधेसिया के मोबाइल की डिटेल मिली तो पता चला कि उसकी एक व्यक्ति से कई बार बात हुई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी रेखा ने हत्या करना कबूल कर लिया।
मुन्ना मधेशिया अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ओमान गए थे। घर में उसकी पत्नी रेखा अपने बेटे के साथ अकेली रह रही थी। रेखा के रिश्ते से उत्साहित होकर प्रसाद रेखा के घर आने लगे। पति के न रहने के कारण दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।
करीब तीन साल बाद जब मुन्ना ओमान से घर आया तो उसे इस अवैध संबंध का पता चला तो उसने आपत्ति जताई। जब उनके पति दूर थे, तब रेखा ने एक समूह खोलकर पैसे भी जुटाए।
जिसे उन्होंने अपने प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में खर्च किया। इन सबके बाद जब मुन्ना ने आपत्ति की तो उसकी पत्नी रेखा और समाधि हौसला प्रसाद ने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।
रेखा ने एक रिश्तेदार हौसला प्रसाद के साथ मिलकर अपने पति मुन्ना की हत्या कर दी। फिर उसने खुद थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच गन्ने के खेत में मुन्ना की लाश मिली। जांच में जुटी पुलिस ने पूरा मामला समझाकर हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बारे में बताते हुए न्यायिक अधिकारी तमकुही जितेंद्र कालरा ने बताया कि घटना के बाद ही मृतक की पत्नी से संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दूसरे हत्यारे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।