HINDI NEWzS

A website by KM NETWORK

VIRAL NEWS

राजस्थान के इस युवक ने 3 बार किया UPSC क्लियर, खेतों मे रहने वाले ने किया IAS का सफर…

आज एक ऐसे युवक के बारे में बताने वाले हैं जिसने 1 बार नही बल्कि 3 बार upsc की एक्ज़ाम पास की है और UPSC-2021 के रिजल्ट में राजस्थान के श्रीगंगानर के रहने वाले 26 साल के रवि कुमार सिहाग ने विवरण में 18वीं रैंक हासिल की है।

लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब रवि ने यूपीएससी एजाजमेंट को स्पष्ट कर दिया है। इससे पहले भी सन 2018 में 337वीं रैंक और 2019 में 317वीं रैंक हासिल कर सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुके हैं।

लेकिन आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और इस बार उन्होंने न सिर्फ 18वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को पूरा किया।

रवि ने बताया कि जब समझ में आता है तब से बीए की पढ़ाई पूरी करने तक कई गांवों में फील्ड में काम करता है। उस वक्त पकड़ा गया और गांव वालों से कलेक्टर की आकांक्षा मैंने ली थी कि मैं भी कलेक्टर बनके लोगों की समस्या का समाधान कर दूंगा।

इसी तराह बात करे तो यूपीएससी में आपका शुरुआती अटेंप्ट में कलेक्टर नहीं मिला।

लेकिन मेरी हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे।

यूपीएससी की परीक्षा में तीन बार सूर्य के पिता राम कुमार सिहाग आज भी गांव में खेती करते हैं।

इसके बाद साल 2016 में रवि के पिता ने बमुश्किल पैसे कर उन्हें दिल्ली तैयार करने के लिए भेज दिया।

जिसके 2 साल बाद ही उसका पहला अटेम्प्ट में रवि ने साल 2018 में UPSC की परीक्षा पास कर ली।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *