दोस्तो गोविंदा के बारे में बात करे तो 80 और 90 के दशक में गोविंदा का बॉलीवुड में भयंकर जलवा था ओर आज भी लोग उनकी फिल्में बहोत ही देखते है और उस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में कीं. आंखें, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, दुल्हे राजा, हसीना मान जाएगी और साजन चले ससुराल जैसी फ़िल्में तो बस उदाहरण भर हैं लोग वाज भी गोविंदा के दीवाने हैं ओर आज भी उनके फिल्म बहोत हिट होती है।
वैसे ही यहाँ बताया गया है कि गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग का मुकाबला न तो तब कोई कर सकता था और न ही अब क्योंकि उनकी एक्टिंग कुछ अलग ही थी और बात करे तो बेहतरीन से भी ऊपर की परफ़ॉर्मेंस देते थे गोविंदा यह भी बताया गया है मगर फिर उनका दौर धीरे-धीरे ख़त्म होने लगा और बात करे तो गोविंदा आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं और लोग उनके फ़्रेन्स है।
कब बात करे तो अब इंडस्ट्री को तो पता नहीं, लेकिन गोविंदा की फ़िल्मी च्वाइस ने ज़रूर उनका करियर तबाह किया है ऐसा भी यहां पर बताया गया है ओर गोविंदा ने कुछ ऐसी फ़िल्में रिजेक्ट की हैं जिनके बारे में भी बताया है और जिसे अगर वो करते तो बॉलीवुड क्या हॉलीवुड में भी तहलका मचा देते है ये भी बताया है।
चांदनी (1989)

दोस्तो आगे इसके बारे में बात करे तो चांदनी फ़िल्म के बारे में बात करे तो बताया है कि गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फ़िल्म चांदनी में ऋषि कपूर का क़िरदार पहले उन्हें ऑफ़र हुआ था ऐसा भी बताया गया है और वो क़िरदार व्हीलचेयर पर बैठा रहता था।
ताल (1999)

दोस्तो यहाँ पर बताया गया है कि सुभाष घई की इस फ़िल्म में गोविंदा को अनिल कपूर का निभाया गया रोल ऑफ़र हुआ था. गोविंदा को कहानी पसंद थी, मगर फ़िल्म का नाम नहीं है और आपको बता दे कि उन्होंने सुभाष को टाइटल चेंज करने को बोला, मगर ऐसा नहीं हुआ और बताया गया है कि ऐसे में गोविंदा ने फ़िल्म रिजेक्ट कर दी थी।
गदर (2001)

दोस्तो गदर के बारे में बात करे तो गोविंदा ने बताया कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पहले गदर की कहानी उन्हें सुनाई थी ऐसा भी बताया गया है मगर फ़िल्म में बहुत गालियां थी ऐसा बताया है ओर इसलिए उन्होंने काम करने से इन्कार कर दिया है।
देवदास (2002)

देवदास फिल्म के बारे में बात करे तो उसमें भी ऐसा हुआ है और यहाँ बताया गया है कि ये गोविंदा ने बताया कि वो तब टॉप पर थे और सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे और बताया है कि उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख़ ख़ान दोस्ती के नाते उनसे ये क़िरदार करने को कहते हैं तो वो कर सकते हैं और बताया है कि गोविंदा ने ये फ़िल्म भी ठुकरा दी।
अवतार (2009)

दोस्तो इसके बारे में बात करे तो ये झन्नाटेदार खुलासा है यह भी बताया है मगर गोविंदा ने ख़ुद बताया कि James Cameron की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म अवतार में उन्हें लीड रोल ऑफ़र हुआ था ऐसा भी यह जानने को मिला है और साथ ही बात करे तो मगर उन्होंने काम करने से इन्कार कर दिया, क्योंकि, वो अपने शरीर को नीले रंग से पेंट नहीं करना चाहते थे।