दोस्तो आज बात करने वाले हैं राजस्थान की एक बेटी के बारे में जो आज बहोत ही चर्चा में आ रही है और जब बात हो बचपन के और कोमल मन की तो उस समय एक बच्चे के मन में जो उम्मीद बन जाती है ऐसा तो आपने भी सुना होंगा यहां की बात करे इस लड़किने अपनी हिम्मत दिखाकर राजस्तान का नाम रोशन किया है।
वैसे ही बात करे तो आपको बता दे कि यह कहानी भी एक ऐसी ही बच्ची की है जिसने केवल 8 साल की उम्र में पुलिस वाले को वर्दी पहने हुए देखा था और तभी से उसके मनमे ये विचार या गया था कि उसे भी इस वर्धि को हांसिल करना है।

तभी इसके बारे में बात करे तो अपने सपने को कभी भूल ही नहीं और 18 साल बाद आज उस सपने को पूरा करके दिखाया है ओर आज पूरे दुनिया मे उसका चर्चा हो रहा है।
इसी तराह आगे बात करे तो ये कहानी है राजस्थान के बाड़मेर जजिले की हेमलता जाखड़ की जिसके बारे में आपको बताया गया है ओर साथ मे ही जो इस समय सब इंस्पेक्टर हेमलता जाखड़ के नाम से जानी जाती हैं तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी।

दोस्तो इस लड़की के बारे में बात करे तो उनके घरवालों ने सिर्फ 17 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी थीं ऐसा भी जानने को मिला है और 21 साल की उम्र में वह मां भी बन गई थी फिर भी उसने हार नहीं मानी उसने अपना सपना पूरा किया।
बताया गया है कि लगभग 8 साल तक महज 3500 रुपए की नौकरी भी उसने की थी और उसके बाद लोगों से कर्ज लेकर पढ़ाई की और इतना ही नहीं रिश्तेदारों से ताने सुने।

घरवाले-ससुराल वाले चारदीवारी में कैद करना चाहते थे लेकिन मन में जिस वर्दी से हेमलता को 8 की उम्र में प्यार हुआ उसे 18 साल बाद पाकर ही दम लिया।
वर्दी में पुलिस अफसर बनकर अपने गांव पहुंची हेमलता जाखड़ को देख सब लोगो का ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।

दोस्तो इस बात की खुशी इतनी थी कि पूरा गाँव उनको बधाईया दे रहा था और भाइयों ने कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया इसके साथ ही हेमलता के लिए वो पल सबसे ख़ास थे जब वो अपने गावं पहुंची तो गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर उनका स्वागत किया गया और अपने परिवार को देखकर वह बहोत ही उत्साहित हो गई थी और उनका परिवार भी ये बात सुनकर आनंद में आ गए थे।

इस लड़की ने बताया है कि मेरे परिवार में पहली गवर्नमेंट जॉब हासिल करने वाली में हु ऐसा भी बताया है और वह सरणू चिमनजी गांव दुर्गाराम जाखड़ के घर जन्मी हेमलता जाखड़ का जुलाई 2021 में एसआई पद पर चयन हो गई थीं ऐसा उसने बताया है।